Freelancer Meaning in Hindi | Freelancer क्या होता हैं?

यदि आप Freelancer Meaning in Hindi को google पर search करोगे तो गूगल आपको इसको हिंदी में “फ्रीलांसर” बतायेगा, जो की हिंदी में इसका बिलकुल गलत मतलब है। “फ्रीलांसर” Freelancer Word का हिंदी रुप है।

यदि आप Meaning of Freelancer in Hindi के बारे में जानना चाहते हैं तो आज EducateFarm आपको Freelancer kya hota hai और आप Freelancer कैसे बन सकते है? And इससे कैसे पैसे कमा सकते है? इसकी पूरी जानकारी विस्तार में देगा तो इस पोस्ट के अंत तक बने रहे क्योंकि मैं भी एक Freelancer हूं और मैं कैसे पैसे कमाता हुं? इसके बारे मैं भी चर्चा करेंगे।

Freelancer Meaning in Hindi | Freelancer क्या होता है?

Freelancer Hindi Meaning का मतलब हिंदी में “स्वतंत्र रूप से काम करने वाला” होता है। इसका मतलब यह है कि Freelancer शब्द का उपयोग एक ऐसे व्यक्ति के लिए किया जाता है, जो किसी दुसरे Person व व्यक्ति के लिए Content Writing, Web Design, App Development or Graphics Design जैसे Skill Based Work को करता है, और इसके बदले में उसको पैसे मिलते हैं और इसे ही internet की दुनिया में Freelancing कहते हैं।

जैसे कि मुझे Website Design अच्छे से आता है और अगर आप एक Blog Start करने वाले हो तो आपको एक Website की जरूरत होगी। उस वेबसाइट को बनाने के लिए आप मुझसे Contact करोगे और मैं आपके लिए वेबसाइट बना दूंगा, जिसके बदले मे मैं आपसे पैसे लूंगा।

मुझे उम्मीद है कि आप पूरी तरह से समझ गए होंगे कि Freelancer कैसे Freelancing करके पैसे कमाता है। यहां पर Freelancer मैं हूं क्योंकि मैं आपके लिए Website Design कर रहा हूं, जिसके बदले में आप मुझे कुछ Amount Pay करते हो और इस Process को Freelancing कहते हैं।

अब आपके मन मे सवाल आ रहा होगा कि Freelancing Jobs कौन-कौन सी होती है और Freelancer बनते कैसे हैं?

हम Freelancer कैसे बन सकते हैं?

आज के समय में हर कोई Freelancer बनके घर बैठे पैसे कमाना चाहता है और Freelancing एक ऐसा तरीका हैं, जिससे आप बड़ी आसानी से पैसे कमा सकते है। यदि आप Freelancer बनना चाहते हैं तो आपको एक ऐसा Work or काम आना चाहिए जो किसी दुसरे Person व व्यक्ति को उसकी जरूरत हो।

Freelancer बनने के लिए आपको Freelancer Jobs in hindi यानी कि कुछ ऐसा काम को सीखना होगा जिसकी Market में Demand हो। नीचे मैंने कुछ उदाहरण दिए हैं जिसे आप सीख कर अपनी Freelancer Journey को स्टार्ट कर सकते हैं।

मेरी तरफ से एक Tips है, उन Beginners के लिए जो किसी विशेष विषय में रुचि रखते हैं, यदि आप अपनी रुचि के Related फ्रीलांसर Work को सीखते है तो उसी से Related एक बार career jobs भी find कर लें। ताकि यदि आप Freelancing में fail हो जाते है तो आपके पास backup Plan हों। जैसे मैं Blogging भी करता हूं और मेरी रुचि 3D & Animation मे भी है तो मैं Side मे 3D Related चीजों को भी सीखता हूं ताकि Future में मुझे कोई दिक्कत ना हो।

Best Freelance Jobs For Beginners | Freelance Jobs कैसे Find करें?

Freelance Jobs को Find करने का सबसे अच्छा तरीका Fiverr.Com है। सबसे पहले आपको इस Website पर जाना है और Website को Scroll करना है, अब आपको Header पर कुछ Option दिखेंगे। जिसमें Graphics & Design, Digital Marketing, Writing & Translation, Video & Animation, Music & Audio, Programming & Tech, Photography, Business और AI Services शामिल होंगी। जब आप इन option पर mouse ले जाएंगे तो आपको इनकी Sub-Category दिखेगी।

Freelancer Jobs in Hindi

यहां पर मैं उन Sub-Category को शामिल करने वाला हूं, जिसे Beginners सीख कर अपनी Freelancing Journey को Start कर सकते है :-

A. Graphics & Design

  1. Resume Design
  2. Image Editing
  3. Social Media Design
  4. Infographic Design
  5. Invitation Design

B. Digital Marketing

  1. Social Media Marketing
  2. Guest Posting
  3. Mobile App Marketing

C. Writing & Translation

  1. Articles & Blog Posts
  2. ScriptWriting
  3. Transcription
  4. LinkedIn Profiles
  5. Resume Writing

D. Video & Animation

  1. Video Editing
  2. Social Media Videos
  3. Article to Video
  4. Intro & Outro Videos

E. Music & Audio

  1. Audiobook Production
  2. Music Transcription
  3. Audio Editing

F. Programming & Tech

  1. Website Development
  2. Landing Pages
  3. Mobile Apps

G. Photography

  1. Food Photographers
  2. Product Photographers

H. Business

  1. Customer care
  2. Market Research
  3. Business Plans

I. AI Services

  1. Midjourney Artists
  2. DALL – E Artists
  3. Stable Diffusion Artists
  4. AI Content Editing

ध्यान दें :- मुझे उम्मीद है कि इस सूची से कुछ ideas आपको मिला होगा लेकिन एक बार आप खुद Research करे और अपने रुचि के हिसाब से Freelancer Jobs in Hindi को Find करे।

मैं मान के चलता हूं कि आप इनमें से कोई एक Skill सीखना चाहते हैं तो आप इसके लिए YouTube, Udemy, Skillshare और Google कि मदद ले सकते हैं।

How To Do Freelancing Job | Freelancing Job कैसे करें?

अब आपके मन में यह Question उठ रहा होगा कि मैंने Skill तो सीख ली अब इससे पैसे कैसे कमाए। तो जैसा कि मैंने ऊपर बताया जिस website पर आपने jobs यानी की skill सीखने के लिए research की थी उसी website से आप पैसे भी कमा सकते हो। सबसे पहले आपको Fiverr पर अपना एक account बनाना है और जो आपने skill सीखी थी। उसी से related आपको एक अच्छी gig बनानी है और इंतजार करना है।

मैं यहां कुछ और Freelancing Sites की सूची दे रहा हूं, जिसमें आपको account बना लेना है ताकि आपको 1st order आने में समय ना लगे और आपकी Earning Start हो जाए।

  1. Fiverr
  2. Upwork
  3. Freelancer
  4. LinkedIn
  5. People Per Hour

ध्यान दें :- कुछ Freelancing Jobs में कंप्यूटर और लैपटॉप की जरूरत नहीं पड़ती है, आप Mobile से भी कर सकते है। लेकिन अगर आप अच्छे तरीके से Freelancing करना चाहते हैं तो आपके पास Good Internet Connection, एक Laptop or PC/Desktop होना जरूरी है तभी आप एक अच्छे Freelancer बन सकते है और पैसे कमा सकते हैं।

How I Earn Money Through Freelancing | मैं कैसे Freelancing करके पैसे कमाता हूं?

जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया मैं Website Design करता हूं और इस skill कि मदद से मैं Freelancing करके पैसे कमाता हूं। मैंने कई लोगों की Website Design की है, जिसके बदले में वो लोग मुझे कुछ Amount pay करते है।

यह Amount उस Freelancer पर Depend करता हैं, कि वो उस काम के लिए कितने Amount Charge करता है। बात करे एक Average Freelancer की income कि तो वह 20 से 25 हजार तक Monthly कमाता है। मैं एक Website Design करने का 500$ से 600$ लेता हूं।

Conclusion

मुझे उम्मीद है कि Meaning of Freelancer in Hindi के बारे में आप अच्छे से जान चुके होंगे। लेकिन एक बार मैं फिर से आपको बता देता हूं कि Freelancer उस व्यक्ति को कहते हैं जो स्वतंत्र रूप काम करने वाला होता है, जो अपने Skill की मदद से Freelancing करके पैसे कमाता है। इसके अलावा मैंने आपको यह भी बताया कि मैं कैसे Freelancing करके पैसे कमाता हूं और आप कैसे Freelancer बनके पैसे कमा सकते हैं।

आशा है, आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और अगर आपका कोई सवाल है तो जरूर हमसे पूछे। मैं कोशिश करूंगा उस सवाल का जवाब जल्द से जल्द देने की!

Share on:

इस वेबसाइट की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है। यह सूचना चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार के लिए विकल्प नहीं है। इस वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध टेक्स्ट, ग्राफिक्स, छवियों और सूचनाओं सहित सभी सामग्री केवल सामान्य जानकारी के लिए है।

Leave a Comment