गोरी क्रीम क्या है | Goree Cream Ke Fayde in Hindi

ब्यूटी कॉस्मेटिक से सबंधित Goree Beauty Cream जिसका उपयोग आज के समय में लोग गोरा होने के लिए करते है। इसे बनाने वाली कंपनी का दावा है कि गोरी क्रीम आपके चेहरे की त्वचा के रंग को 7 दिनों में चांद के समान गोरा बना देगी, तो क्या यह Goree Cream ke fayde in Hindi सचमुच हमें गोरा व सुंदर बनाती है। आज के इस पोस्ट में आप गोरी क्रीम, Goree Beauty Cream Review, Goree Cream Benefits, गोरी ब्यूटी क्रीम के फायदे व गोरी क्रीम के नुकसान के बारे में बेहतर तरीके से जान पाएंगे।

यदि आप गोरी क्रीम का उपयोग व इस्तेमाल कर रहे है या फिर करने की सोच रहे है तो उससे पहले आपको उसके फायदे और उससे होने वाले नुकसान के बारे में जान लेना चाहिए। क्योंकि आज EducateFarm आपको Goree cream के कुछ ऐसे नुकसान व फायदे बताने जा रहा है, जिनके बारे में शायद आप नहीं जानते होंगे। तो आइए जानते हैं :- Goree Cream Review in Hindi के बारे में विस्तार में जानकारी।

गोरी क्रीम क्या है : Goree Cream in Hindi

गोरी क्रीम एक तरह का ब्यूटी क्रीम है, जो कि आपको बजारों में ब्यूटी शॉप जैसे दुकानों में बहुत ही आसानी से मिल जाती हैं। इस क्रीम को बनाने में औषधीय Avocado व एलोवेरा जैसे प्राकृतिक गुणों से भरपूर पौधों के मिश्रण से तैयार किया जाता है।

एक बेस्ट और बेहतर गोरी ब्यूटी क्रीम (Goree Beauty Cream) के रूप में मार्केट में कई Variants उपलब्ध है। यदि आप Goree Cream को Use करना चाहते हैं, तो आपको इसके नुकसान और इसके इस्तेमाल को जानना होगा। EducateFarm आपको स्किन ग्लोइंग गोरी ब्यूटी क्रीम के बारे में सभी जानकारी इस पोस्ट में बताएगा।

आज के समय में हर व्यक्ति यह चाहता है कि वह अच्छा दिखे व लोग उन्हें पसंद करें और इसी कारण से मार्केट में ब्यूटी क्रीम के रूप में तरह-तरह के प्रोडक्ट्स का सेवन काफी ज्यादा होने लगा है, लोग बिना उनके साइड इफेक्ट्स जाने ही उनका उपयोग करने लगते हैं, जो कि आपके चेहरे के लिए खतरनाक हो सकता हैं। 

क्या आपको पता है बाजार में मिलने वाली ज्यादातर ब्यूटी क्रीमों को कई तरह के खतरनाक केमिकल्स से बनाया जाता है, जो हमारी त्वचा को काफी नुकसान पहुंचती है और जिनका असर लॉन्ग टर्म में देखने को मिलता है। इसके अलावा कई बार तो ये प्रोडक्ट्स शुरुआत में ही अपना असर दिखाना शुरू कर देते है, जिससे Skin सबंधित बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है।

सबसे बड़ी समस्या तो उन्हें होती है जिनकी त्वचा बहुत सेंसिटिव है, क्योंकि इन प्रोडक्ट्स के नुकसान इन लोगों में दुसरो के मुकाबले ज्यादा देखने को मिलते है। Goree Beauty Cream जिसे पाकिस्तान में बनाया जाता है। यह एक Pakistani Fairness Cream या फिर कहें तो यह Pakistani Cream हैं, जो कि इन दिनों मार्किट में खूब चल रही है। इस क्रीम को कई देशो में सप्लाई किया जाता है और आज के समय में बहुत लोग इसका इस्तेमाल काफी तादाद में कर रहे है। इस Goree Cream के साइड इफेक्ट्स जानने से पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि आखिर गोरी ब्यूटी क्रीम के फायदे क्या है?

यहाँ पढ़े :- जाने नो स्कार्स क्रीम के नुकसान

गोरी ब्यूटी क्रीम के फायदे : Benefits of Goree Cream in Hindi

गोरी क्रीम में मौजूद विटामिन B3 स्किन को एनर्जी Provide कराती है, जो कि आपके स्किन को Enhance करने में मदद करती है। इस Gori Beauty क्रीम के और भी कई सारे Benefits है, हम यहां पर गोरी क्रीम के उन फायदों को बता रहे है, जो कि है :-

  • त्वचा में चमकपन लाना
  • दाग-धब्बो को दूर करना
  • चेहरे पर निखार और ग्लो लाना
  • पिगमेंटेशन और झुर्रियों को दूर करना

नोट :- कई इंटरनेट स्रोत के मुताबिक Goree Cream में मरकरी का उपयोग बहुत ज्यादा किया गया है और इसी वजह से Food and Drug Administration ने 2017 में इस क्रीम पर बैन लगा दिया था जिसकी जानकारी आप यहां देख सकते है।

गोरी क्रीम कैसे लगाएं : Goree Cream Uses in Hindi

जैसा कि आप सब जानते हैं कि गोरी क्रीम एक ब्यूटी क्रीम है, जिसका उपयोग गोरा होने के लिए किया जाता हैं। यह एक Night Cream भी है, क्योंकि ज्यादातर लोग इस क्रीम को Night मे Dinner के बाद अपने चेहरे पर लगाकर सोते है और सुबह ठंडे पानी से अपने चेहरे को अच्छी तरह से धो लेते है, जिसके बाद यह क्रीम कुछ ही दिनों में अपना असर दिखाने लगता हैं।

अब जानते है कि इस गोरी क्रीम के नुकसान व दुष्प्रभाव क्या है?

गोरी क्रीम के साइड इफेक्ट्स : Goree Cream Side Effects in Hindi

जब लोगो ने इस क्रीम को अपने चेहरे पर इस्तेमाल किया तो यह देखा गया की Goree Cream 5 से 7 दिनों में चेहरे को गोरा कर देती है, लेकिन जो क्रीम आपको जल्दी गोरा करती है, उसके कई सारे Side Effects भी मौजूद होते हैं। यदि आपकी Skin बहुत ज्यादा Sensitive और ऑइली है तो यह आपके चेहरे की मुलायम त्वचा के लिए खतरनाक हो सकता है क्योंकि ऐसी क्रीम को बनाने के लिए कई तरह के Chemical का Use किया जाता है जो हमारे चेहरे की त्वचा को खराब कर सकता है।

जहरीली त्वचा :- इस गोरी क्रीम को बनाने में मरकरी जैसे जहर का प्रयोग होता है, और लोग इसे अपने त्वचा पर काफी भारी मात्रा में इस्तेमाल करते है, जिसके कारण त्वचा के साथ साथ किडनी और आँख पर भी इसका काफी बुरा प्रभाव पड़ता है।

त्वचा का लाल होना :- Goree Beauty Cream के इस्तेमाल से शुरुआत में त्वचा लाल होने लगती है और अगर वक़्त रहते इसका उपयोग बंद नही किया गया तो आगे चलकर खुजली व दर्द जैसी समस्या हो सकती है या फिर आपका चेहरा और खराब हो सकता है।

शरीर में कई तरह के बदलाव होना :- Goree Cream के रोज़ाना इस्तेमाल से कई तरह के बदलाव आपको अपने शरीर में देखने को मिलते है। जैसे कि :- चिड़चिड़ापन, बहुत ज्यादा लार बनना, हाथ पैर का रंग गुलाबी होना, बहुत प्यास लगना आदि।

यदि आप Goree Beauty Cream का उपयोग कर रहे हैं, तो धीरे-धीरे छोड़ना शुरू कर दें क्योंकि इस तरह की क्रीम में बहुत क्वांटिटी में त्वचा को नुकसान पहुंचाने वाले केमिकल्स होते हैं, जो आपके स्किन को नुकसान पहुंचाते हैं। यदि आपको इस तरह के साइड इफेक्ट्स दिखते है तो अपने डॉक्टर से संपर्क करे।

गोरी क्रीम Price : Goree Beauty cream price in Hindi

लोग गोरी क्रीम को Online Market से काफी ज्यादा खरीदते हैं। यदि आप India में रहते है और इस Goree Beauty Cream को खरीदना चाहते है तो आप इसे Flipkart और Meesho जैसे ऑनलाइन दुकान से काफी कम दाम में खरीद सकते हैं। फिलहाल Flipkart पर Goree Whitening Cream 100% Original का Price ₹207 है और Meesho में Goree Whitening Beauty Cream 30g का Price ₹152 है। एक बात का ध्यान रहें गोरी क्रीम Price इन Online दुकानों में ऊपर नीचे होती रहती है।

हमे आशा हैं कि इस पोस्ट से आपको Goree Cream के बारे में काफी कुछ Information मिला होगा। जिसमें हमने Goree Cream Benefits और Goree cream side effects in Hindi के बारे में विस्तार में जानकारी दी। इसके अलावा कई सारे लोगों की यह सवाल होता हैं की गोरी क्रीम को कैसे लगाना चाहिए तो आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें क्योंकि हमने इस विषय पर भी आपको जानकारी दी हैं। EducateFarm के इस पोस्ट को जरूर Share करें ताकि मैं आपके लिए इसी तरीके की और भी जानकारी लाता रहूं।

FAQ’s

गोरी क्रीम प्राकृतिक ताजगी को निखारती है और आपकी त्वचा को सुंदर और आकर्षक बनाती है। यह प्रमुख पिंपल्स, सिस्ट, उदासी और अन्य मुँहासे की समस्या को भी दूर करता है। गोरी ब्यूटी क्रीम नियमित मेकअप के बाद धूप, कठोर और एलर्जी की स्थिति के प्रभाव के बाद चेहरे की रक्षा करती है।

पिछले साल अक्टूबर में, एफडीए ने गोरी उत्पादों की बिक्री और उपयोग के खिलाफ चेतावनी जारी की थी, क्योंकि इनमें एजेंसी द्वारा निर्धारित सीमा से परे जहरीले पारा स्तर पाए गए थे।

त्वचा को गोरा करने वाली क्रीम रात में सबसे अच्छे परिणाम देती हैं क्योंकि हम धूल, सूरज की किरणों, प्रदूषण और पसीने के संपर्क में कम आते हैं। गोरी वाइटनिंग डे/नाइट क्रीम आपकी त्वचा के प्रकार के लिए सर्वोत्तम परिणाम देती है।

Share on:

इस वेबसाइट की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है। यह सूचना चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार के लिए विकल्प नहीं है। इस वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध टेक्स्ट, ग्राफिक्स, छवियों और सूचनाओं सहित सभी सामग्री केवल सामान्य जानकारी के लिए है।

Leave a Comment